पटना- बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने सोमवार को एक
कार्यक्रम के दौरान सीबीआई पर चुटकी ली। दरअसल कार्यक्रम में जब तेजप्रताप
से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी शादी में
सीबीआई, भूत पिशाच सब आएंगे।
तेजप्रताप यादव पटना में एक इवेन्ट मैनेजमेंट
ग्रुप के पटना स्थित दफ्तर का उद्धाटन करने आये थे। पहले इस ऑफिस का
उद्घाटन राबडी देवी को करना था लेकिन वह किसी कारण कार्यक्रम में नहीं आ
पाई। इस वजह से उनकी जगह तेजप्रताप यादव आए।
सीएम नीतीश पर साधा निशाना:
तेज प्रताप ने कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार के दहेज के खिलाफ अभियान पर निशाना साधा। तेजप्रताप ने कहा कि अगर बेटी का पिता दहेज देना चाहेगा तो कोई कैसे रोक सकता है।
ज्ञातव्य है कि गांधी जयंती के मौके पर सीएम नीतीश
कुमार ने लोगों को शपथ दिलाई कि जिस शादी में दहेज लिया जाएागा, उस शादी
में नहीं जाना है। ज्ञातव्य है कि तेजप्रताप ने पहले कहा था कि वे इस साल
नवंबर में शादी करेंगे, लेकिन अब उन्होंने इरादा बदल दिया।
Post a Comment